-निराश्रित गोवंश के लिए पपड़ासू में बनाया गया है आशियाना
-नगर पालिका और पशुपालन विभाग का मिल रहा गौ रक्षा विभाग की टीम को पूर्ण सहयोग
रुद्रप्रयाग/देहरादून। नगर क्षेत्र में निराश्रित घूम रहे गोवंश को गौ रक्षा विभाग की टीम ने गौ रक्षाशाला पपड़ासू पहुंचाया। यहां पर वर्तमान में निराश्रित गोवंश की संख्या 46 के करीब हो गई है, जिनकी पशुपालन विभाग के सहयोग से देख-रेख की जा रही है। साथ ही घास-चारे और पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावा निराश्रित पशुओं के लिए घूमने-फिरने की भी काफी जगह है।
बता दें कि रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में आये दिन निराश्रित गोवंश की संख्या बढ़ रही है। ये गोवंश यहां-वहां भटककर प्लास्टिक कचरे को खा रहे हैं, जिससे इनके मुंह का स्वाद बिगड़ गया है। जबकि वाहनों की चपेट में आकर निराश्रित गोवंश घायल भी हो रहे हैं। ऐसे में गौ रक्षा विभाग की टीम जहां घायल गोवंश को रैंतोली स्थित गोसदन पहुंचाकर पशुपालन विभाग के सहयोग से इलाज कर रही है, जबकि सड़कों में यहां-वहां घूम रहे गाय और नंदी को पपड़ासू स्थित गौ रक्षा विभाग के निराश्रित गोवंश रक्षाशाला पहुंचाया जा रहा है। यहां इनकी देख-रेख को लेकर तीन गौ सेवक नियुक्त किए गए हैं। यहां पर निराश्रित गोवंश का समय-समय पर उपचार भी किया जा रहा है। पपड़ासू स्थित गौ रक्षाशाला में निराश्रित गोवंश की हालत मंें सुधार आ रहा है। इन्हें नई ऊर्जा मिल रही है। इनके लिए यहां चरने के साथ ही चारापत्ति और पानी की भी समुचित व्यवस्था है।
रविवार को गौ रक्षा विभाग की टीम ने नगर क्षेत्र के करीब सात निराश्रित गोवंश को नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के सहयोग से पशुपालन विभाग के वाहन के जरिये बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ के ठीक सामने पपड़ासू स्थित गौ रक्षाशाला पहुंचाया गया। गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से असामाजिक लोग अपने मवेशियों को सड़कों में छोड़ रहे हैं, जिस कारण प्लास्टिक कचरा का सेवन करने से इनकी हालत बिगड़ रही है। जबकि वाहनों की चपेट में आकर चोटिल भी हो रहे हैं। वर्तमान समय में रैंतोली स्थित नगर पालिका के गोसदन में घायल गोवंश का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां-वहां भटक रहे गोवंश को पपड़ासू स्थित गौ रक्षाशाला पहुंचाकर उनकी देख-रेख की जा रही है। इस मौके पर गौ रक्षा विभाग के जिला उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, मीडिया प्रभारी प्रवीन सेमवाल, सदस्य प्रवीन रावत, अंकित राणा, दीपक बिष्ट, नगर पालिका के कालिका सेमवाल, सफाई हेड मनीष गोडियाल सहित अन्य मौजूद थे।