डांडा लाखौड़ स्थित शिवगंगा एनक्लेव में बाघ की दहशत
देहरादून,पहाड़वासी। डांडा लाखौड़ स्थित शिवगंगा एनक्लेव में आए दिन बाघ की चहल कदमी दिखाई दे रही है जिस कारण पूरे एरिया के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है तथा वन विभाग के रेंज अधिकारी मसूरी एरिया श्री राकेश नेगी से संपर्क किया गया तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि गस्त पर वन विभाग की टीम को भेजा गया।
 
 
टीम द्वारा गस्त के दौरान पटाखे फोड़े गए एवं गाड़ी का हुटर बजाकर पूरे एरिया में गस्त की गई जिसका समस्त शिवगंगा एनक्लेव एवं डांडा लाखौड़ निवासियों ने गस्त पर आई टीम की सराहना की। रात्रि गस्त में वन विभाग के निम्नलिखित पदाधिकारी सम्मिलित थे। श्री मोहब्बत सिंह चौहान वन दरोगा, श्रीमती रेखा नेगी वीट अधिकारी, कुमारी प्रियंका जोशी वीट अधिकारी, श्री गौरव डोभाल वीट सहायक, श्री प्रवीन सिंह वीट सहायक एवं रमेश रावत वाहन चालक।
can you take creatine while fasting
References:
Can i take creatine on a water fast (https://graph.org)
dianabol cycle chart
References:
valley.Md