टॉप स्टूडेंट्स और समाज सेवियों का हुआ अभिनंदन, मुन्दोली राइडर्स क्लब ने रचा प्रेरणा का इतिहास। - Pahadvasi

टॉप स्टूडेंट्स और समाज सेवियों का हुआ अभिनंदन, मुन्दोली राइडर्स क्लब ने रचा प्रेरणा का इतिहास।

मुन्दोली/देहरादून। दिनांक 21 मई 2025 को मुन्दोली राइडर्स क्लब (MRC) द्वारा चमोली जनपद के ग्राम मुन्दोली, ब्लॉक देवाल, उत्तराखंड में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्रों, बुज़ुर्गों, महिलाओं, पुरुषों, शिक्षकों और स्थानीय कर्मवीरों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना था।

इस आयोजन की शुरुआत सरस्वती वंदना और मुन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक श्री कलम सिंह बिष्ट द्वारा स्वागत भाषण और उद्घोषणा के साथ हुई। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए क्लब की स्थापना, उद्देश्य और अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया, जिनमें जिला पंचायत सदस्य श्री कृष्णा बिष्ट, लाटू समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा बिष्ट, ग्राम पंचायत मुन्दोली के प्रधान श्री आनंद सिंह बिष्ट, राजकीय इंटर कॉलेज मुन्दोली के प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश सोनियाल एवं विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ सम्मिलित थे। सभी गणमान्य अतिथियों का मंच पर फूल गुलदस्ते  के साथ  सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में *अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज* के कक्षा *10वीं और 12वीं* के *शीर्ष 5-5 छात्रों* को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के *अध्यक्ष श्री बकतावर सिंह और अन्य समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिनका सम्मान क्लब द्वारा किया गया। साथ ही, कन्या जूनियर मुन्दोली स्कूल की शिक्षिका श्रीमती तम्टा मैम, प्राइमरी स्कूल के श्री गड़िया जी और श्री दानू जी को भी उनकी सेवाओं और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।      प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।

इसके अतिरिक्त समाज के उन बुज़ुर्गों और नागरिकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने जीवन में अनुकरणीय कार्य किए हैं। महिलाओं में मस्ती देवी (96 वर्ष), धनुली देवी (88 वर्ष), लीला देवी, कमला देवी, मथुरा देवी, भागीरथी देवी और दीपा देवी, मखी देवी जैसी वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। क्लब के बच्चे अंशू देवी, नीमा देवी, भागीरथी देवी, सीता देवी, मथुरा देवी, किरन देवी को भी सम्मानित किया गया। पुरुषों में सूबेदार रघुवीर सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, अमर सिंह, मोहन सिंह, लखपत सिंह और बलवंत सिंह को भी सम्मान मिला।

कार्यक्रम के दौरान क्लब के बच्चों द्वारा माँ नन्दा देवी के गीत पर एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद जलपान की व्यवस्था की गई, जिसके उपरांत अतिथियों और ग्रामवासियों ने मंच पर अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्री कृष्णा बिष्ट द्वारा अपने प्रेरक भाषण में शिक्षा, अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया गया।

समारोह में लगभग 500 लोगों ने सहभागिता की, जिनमें छात्र, अभिभावक, शिक्षक, ग्रामवासी और क्लब सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुन्दोली राइडर्स क्लब की प्रतिज्ञा दोहराई गई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने शिक्षा, सेवा और समाज सुधार के प्रति समर्पण का संकल्प लिया। समापन पर श्रीमती नीमा देवी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की घोषणा की।

यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि यह गांव के लिए एक सामाजिक जागरूकता और प्रेरणा का केंद्र बना। मुन्दोली राइडर्स क्लब और इसके संस्थापक श्री कलम सिंह बिष्ट का यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त और प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।

Website |  + posts