छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न - Pahadvasi

छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न

-एमकेपी में 22.5 प्रतिशत, डीबीएस में 67, डीएवी में 50 प्रतिशत रहा मतदान

देहरादून। डीएवी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं छात्राएं भी किसी से पीछे नहीं रही। इसके साथ ही एमकेपी कालेज में मतदान प्रतिशत 22.5 प्रतिशत, डीबीएस में 67 प्रतिशत व डीएवी कालेज में मतदान लगभग 50 प्रतिशत रहा। इसके बाद देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।

शनिवार को यहां डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र चुनाव को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थक ढोल नगाडों के साथ कालेज के आसपास डटे रहे और अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं कहते सुनायी दिये। प्रातः साढे आठ बजे डीएवी कॉलेज में मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं की लाईन लगनी शुरू हो गयी थी। इस दौरान छात्र संघ चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के समर्थक भी मतदान करने जा रहे छात्रों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाते दिखायी दिये। दोपहर तक डीएवी कॉलेज के बाहर समर्थक डीजे की धुन पर नाचते व कहीं पर ढोल की थाप पर नाचते दिखायी दिये। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपनीकृअपनी धुन में लगे रहे और किसी ने भी किसी दूसरे से कोई अनुचित व्यवहार नहीं किया जिससे मतदान शांतिपूर्वक चलता रहा। सांय को चुनाव अधिकारी ने मतदान पूर्ण होने की घोषणा की। वहीं डीबीएस कालेज में भी मतदान शांतिपूर्वक चलता रहा। वहीं एमकेपी पीजी कालेज में छोटी-छोटी झडपों के साथ ही मतदान जारी रहा। चुनाव अधिकारी के मतदान पूर्ण होने की घोषण के बाद एमकेपी पीजी कॉलेज में 22.5 प्रतिशत मतदान रहा वहीं डबीएस में 67 प्रतिशत मतदान रहा। इसके साथ ही डीएवी पीजी कॉलेज में 3114 छात्रों में से 1623 छात्रों व 1491 छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Website |  + posts