शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर 13 अगस्त से आंदोलन की चेतावनी
पहाड़वासी
गोपेश्वर/देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय लासी, प्राथमिक विद्यालय नवा सेमडुंग्रा और कन्या जूनियर हाईस्कूल सेमडुंग्रा में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 13 अगस्त से आंदोलन की चेतावनी दी। लासी के ग्राम प्रधान नयन सिंह ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भेजा। कहा कि उक्त तीनों विद्यालय एकल अध्यापक के भरोसे चल रहे हैं जिससे विद्यालय में पठन पाठन प्रभावित हो रहा है।
वहीं राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की तैनाती, स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति करने और कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ग्रामीणों का बस स्टेशन पर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। रामणी गांव के ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने कहा कि जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा निदेशालय तक शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बुधवार को त्रिलोक सिंह, हीरा सिंह, गौर सिंह, धन सिंह, पार सिंह, खुशहाल, जयवीर और मकर सिंह आदि क्रमिक अनशन पर बैठे।