युवक मृत पड़ा मिला

 

युवक मृत पड़ा मिला

पहाड़वासी

ऋषिकेश/देहरादून । रायवाला थाना क्षेत्र में एक युवक बेहाशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

रायवााला थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली कि मिड-वे होटल के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 सेवा से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में पुलिस जुटी है। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की मृतक की पहचान राजू चौहान (40) निवासी ग्राम मुंडाला, गूलर, जिला टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। मौत की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Website |  + posts