रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ एनएसएस शिविर का शुभारंभ

 

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ एनएसएस शिविर का शुभारंभ

पहाड़वासी

देहरादून। मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर शुरू हो गया है। सात दिवसीय शिविर के पहले दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। शिविर के दौरान छात्राएं शराब मुक्त उत्तराखंड और संस्कार युक्त समाज के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगी।

शिविर के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि आरएन भार्गव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल ने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवी सेवा कार्यों के साथ ही समाज को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाते हैं। एसआई विनय शर्मा ने कहा कि समाज में जो कार्य छात्राएं कर सकती हैं, वह छात्र नहीं कर सकते। क्योंकि उनमें सीखने के जज्बे के साथ ही आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता ज्यादा होती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने शिविर में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर सभासद जसोदा शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी शकुंतला पुरोहित, अध्यापिका नीलम चौहान आदि मौजूद रहे।

Website | + posts