पोखरी में सात दिवसीय मेले का हुवा आगाज

 

पोखरी में सात दिवसीय मेले का हुवा आगाज

चमोली/देहरादून,पहाड़वासी। सीमांत जिला चमोली के पोखरी में नगर पंचायत द्वारा सात दिवसीय सत्रवा हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्तवाल पर्यटन विकास किसान मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ हुआ।

बताते चलें कि सात दिवसीय मेले के शुभारंभ पर आज पुष्करेश्वर महादेव की पूजा के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, वहीं सेवा इटरनैसनल द्वारा अपनी पौराणिक परिधान में झांकी निकाली गई और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुित दी गई।

मेले का शुभारंभ करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि जिस भूमि से हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्तवाल ने अध्ययन किया है उसी क्षेत्र में कवि के नाम से ये मेला हो रहा है और ये राजकीय मेला है ये मेला निरन्तर ऐसा ही चलता रहे, वहीं भट्ट ने कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र भण्डारी पर भी जुबानी हमला किया। और कहा कि विधायक के पास एक साल में विधायक निधि के अलावा करोड़ांे की धनराशि आवंटित होती है लेकिन विधायक भण्डारी विकास कार्यो से दूर भाग रहे हैं और विपक्ष का विधायक होने की बात कर जनता को गुमराह कर रहे है वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि ये मेरे कार्यकाल का अंतिम मेला है हालांकि इस बार मेले में विलम्भ हुवा है लेकिन इस बार का मेला भव्य होगा।

Website | + posts