नासिक पुणे में बड़े धूमधाम से मनाया गया उत्तरायणी महोत्सव

 

नासिक पुणे में बड़े धूमधाम से मनाया गया उत्तरायणी महोत्सव

नासिक/पुणे देहरादून,पहाड़वासी। देवभूमि परिवार बहुउद्देशीय संस्था नासिक ने 4 फरवरी को श्री स्वामी समर्थ हॉल  नासडी पुल नासिक पुणे में उत्तरायणी महोत्सव के मुख्य अतिथि कर्नल ईश्वर फर्स्वाण एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती फर्स्वाण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सभी को उत्तरायणी महोत्सव की शुभकामनाएं दी एवं खुशी जाहिर की कि आप लोगों ने हमारे उत्तराखंड की संस्कृति को नासिक की धरती पर भी जिंदा रखा हुआ है, आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं तथा आशा करता हूं भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों को एवं हमारी संस्कृति को आप लोग आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

उत्तरायणी महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तरायणी महोत्सव में मुख्य कलाकार दर्शन सिंह फर्स्वाण एवं नीरज बवाड़ी के मधुर गीतों के साथ लोग पंडाल में झूम उठे जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

देवभूमि परिवार बहुउद्देशीय संस्था नासिक के अध्यक्ष श्री विनोद पासबोला, महासचिव नंदा पांडे एवं कोषाध्यक्ष अमित भट्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वाण उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती फर्स्वाण, लोक गायक दर्शन सिंह फर्स्वाण, नीरज बवाड़ी, युवा मंच संचालक रोबिन कशिश जाय, तनीषा एवं सभी उपस्थित जनों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।

 

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *