पांच करोड़ का गबन करने वाला 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार - Pahadvasi

पांच करोड़ का गबन करने वाला 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

 

पांच करोड़ का गबन करने वाला 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

चमोली/देहरादून,पहाड़वासी। जनशक्ति मल्टीस्टे/ मल्टीपरपज कोपरेटिव सोसायटी के नाम पर कई लोगों के लगभग 5 करोड़ रूपये के गबन करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था।

मिली जानकारी के अनुसार कपिलदेव राठी, मोनिका कपूर, पंकज गम्भीर निवासी नागालोई, बाहरी दिल्ली तथा अनिल रावत पुत्र जय सिंह निवासी ढालवाला मुनीकीरेती द्वारा जनशक्ति मल्टीस्टेट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम से जनपद चमोली में पोखरी, गोपेश्वर, चमोली, जोशीमठ में अलग-अलग शाखा खोली गयी। जिसमें इन लोगों ने स्थानीय लोगों को लालच देकर पैसे जमा कराये गये। तथा लोगों के पैसे जमा करने के बाद उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसे लेकर फरार हो गये। जिसमें इन सभी के द्वारा लगभग 5 करोड़ रूपये का गबन कर धोखाधड़ी की गयी। मामले में सन्तोष सिंह चौधरी पुत्र नारायण सिंह चौधरी निवासी खत्री खडकमाफ श्यामपुर, ऋषिकेश द्वारा इन सभी लोगों के खिलाफ थाना पोखरी में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। जिसमें आरोपी पंकज गम्भीर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसकी न्यायिक हिरासत के दौरान मृत्यु हो चुकी है। जबकि कपिलदेव राठी, मोनिका कपूर तथा अनिल रावत लगातार फरार चल रहे है जिन पर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। हालांकि आरोपियों के बैंक खातों को पुलिस पूर्व में ही सीज करवा चुकी है और आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस व एसओजी टीम ने बीते रोज एक सूचना के आधार पर आरोपी अनिल रावत पुत्र जय सिंह निवासी ढालवाला को ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2014 से जनशक्ति मल्टीस्टे-मल्टीपरपज कोपरेटिव सोसायटी से जुड़ा है तथा एस.बी.आई. पोखरी में कपिल देव राठी व पंकज गम्भीर के साथ सह खाताधारक है। जिसमें उसे कपिल राठी के समान साइन आथोरेटि प्राप्त है तथा सोसायटी में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

13 thoughts on “पांच करोड़ का गबन करने वाला 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

  1. This is a really good tip particularly to those fresh to the blogosphere. Short but very accurate info… Appreciate your sharing this one. A must read article!

  2. Hi there! This blog post couldn’t be written any better! Reading through this article reminds me of my previous roommate! He continually kept preaching about this. I am going to forward this post to him. Pretty sure he’ll have a good read. Many thanks for sharing!

  3. Howdy! This article couldn’t be written any better! Looking at this post reminds me of my previous roommate! He continually kept preaching about this. I will forward this information to him. Fairly certain he will have a great read. Many thanks for sharing!

  4. When I originally left a comment I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now whenever a comment is added I recieve four emails with the exact same comment. Perhaps there is a means you can remove me from that service? Thanks a lot.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *