युवक की मौत के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल मैं हंगामा और डॉक्टरों से मारपीट

 

युवक की मौत के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल मैं हंगामा और डॉक्टरों से मारपीट

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था युवक परिजनों को दी गई थी तबीयत खराब होने की जानकारी

पहाड़वासी

देहरादून। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है इसके बाद कोरोनेशन अस्पताल में हंगामा हुआ आरोप है कि कुछ लोगों ने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

डालनवाला पुलिस इंस्पेक्टर एनके भट्ट के मुताबिक गुरुवार रात 9:30 बजे कुछ लोग एक युवक को अचेत अवस्था में लेकर कोरोनेशन लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के शरीर पर निशान देखकर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी तभी काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और इमरजेंसी में डॉक्टर गौरांग जोशी, फार्मासिस्ट श्यामलाल और वार्ड बॉय सुधीर कुमार के साथ अभद्रता शुरू कर दी । आरोप है कि दोनों ने हंगामा काटा और डॉक्टर गौरांग जोशी के साथ मारपीट की। वार्ड बॉय सुधीर को भी चोट लगी है। इस्पेक्टर भट्ट ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोग अस्पताल से भाग चुके थे। मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट के गंभीर आरोप लगाए । देर रात परिजन रायपुर थाने में भी पहुंचे थे। भट्ट ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Website | + posts