आठ किलो चरस के साथ दबोचा

 

आठ किलो चरस के साथ दबोचा

पहाड़वासी

देहरादून। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक युवक को हल्द्वानी स्थित चंबल पुल के पास से आठ किलो चरस के साथ दबोचा है। आरोपी आसपास के ग्रामीण इलाकों से चरस इकट्ठा कर शहर में ला रहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार को मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ गहन चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर चंबल पुल के पास से संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। इस दौरान यूके 04 एए 0349 अल्टो कार को रोककर चेक किया गया। वाहन से आठ किलो चरस बरामद हुई।

वाहन सवार भीमताल थाना क्षेत्र भौरसा निवासी किशोर पड़लिया (35) पुत्र देवीदत्त पड़लिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस आसपास के ग्रामीण इलाकों से इकट्ठा करके शहर ला रहा था। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही वाहन सीज कर दिया है। टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार, लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेश जोशी, कांस्टेबल कुन्दन कठायत, अशोक रावत, राजेश कुमार, जगदीश राठौर, केदार शामिल रहे।

Website | + posts