पिता ने चार माह  नवजात बेटी को जमीन पर पटका, मौत

 

पिता ने चार माह  नवजात बेटी को जमीन पर पटका, मौत

पहाड़वासी

उत्तरकाशी/देहरादून उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में एक पिता ने अपनी चार माह की नवजात बेटी को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अरोपित होराईया बलरामपुर, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। जो गत चार वर्षों से अपनी ससुराल मोरी में निवास कर रहा था। पुलिस ने नवजात की मां की तहरीर पर आरोपित पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। घटना मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव की है, जहां सोमवार देर शाम को बजरंगी पुत्र कालिका प्रसाद व उसकी पत्नी सुनिता देवी का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया की दोनों की आपस में मारपीट हो गई। इसी दौरान गुस्से में आये पिता बजरंगी ने पत्नी सुनीता की गोद से चार माह की नवजात बच्ची को छीना और उसे जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में सुनीता देवी ने बच्ची को जमीन से उठाकर मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के सिर में चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हुई है। मोरी थाना प्रभारी मोहन कठैत नें बताया कि सोमवार देर शाम को सुनिता पत्नी बजरंगी ग्राम कुनारा मोरी ने थाने में आकर अपने पति बजरंगी के विरुद्ध तहरीर दी और अपनी चार माह की नवजात बेटी कोमल को आपसी झगड़े में गुस्से से जमीन में पटक कर मारने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार न्यायालय में पशे किया गया। जहां न्यायालय में उसे जेल भेज दिया है। बताया कि बजरंगी पुत्र काली प्रसाद कतकुइयाँ थाना-हरोईया,जनपद -बलरामपूर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला है। जो गत तीन वर्षों से कुनारा में ही निवास कर रहा था। वह मजदूरी का काम करता है। आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया।

Website | + posts