सड़क हादसे में छात्रा की मौत
पौड़ी/देहरादून,पहाड़वासी। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे छात्रा की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेथा में पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। उसके बाद घायल छात्रा को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। किन्तु छात्रा की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतका का नाम नंदनी कोटियाल बताया जा रहा है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग श्रीनगर में शोध छात्रा थी। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।