नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8.50 लाख रुपये हड़पे

 

नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8.50 लाख रुपये हड़पे

पहाड़वासी

देहरादून। सचिवालय में एआरओ के पद पर बैक डेट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8.50 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपी ने नौकरी दिलाने के लिए 16.50 लाख रुपये में डील की। इसमें पचास फीसदी रकम एडवांस ली। पीड़ित की लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी। उसने डीआईजी रेंज कार्यालय में तहरीर दी। जिस पर डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि जहीर अब्बास निवासी अस्दुल्लापुर, हुसैनपुर, नजीबाबाद ने तहरीर दी। कहा कि उसने सरकारी नौकरी के लिए कई विभागों आवेदन किया था। 2020 में उसका संपर्क नवीन वर्मा निवासी आरके पुरम, अधोईवाला से हुआ। आरोपी ने बताया कि वह सचिवालय में क्लर्क है। उसने पीड़ित को सचिवालय में एआरओ के पद पर बैक डेट में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके लिए पीड़ित से 16.50 लाख रुपये में डील की। पीड़ित ने तीन जनवरी 2020 को साढ़े आठ लाख रुपये का एडवांस भुगतान कर दिया। आरोप है कि इसके बाद न तो पीड़ित को नौकरी मिली और न ही आरोपी ने उसकी रकम वापस लौटाई। लंबे समय तक पीड़ित चक्कर काटता रहा है। उसने बीस दिसंबर 2021 को मामले में केस दर्ज कराने के लिए डीआईजी गढ़वाल रेंज कार्यालय में तहरीर दी थी। जिस पर सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट ने बताया कि पीड़ित से साक्ष्य जुटाकर पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करेगी।

Website | + posts