होटल स्वामी व मैनेजर को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी
हल्द्वानी/देहरादून,पहाड़वासी। अलग-अलग नंबरों से एक व्यक्ति के नगर के होटल स्वामी व उसके मैनेजर को गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
होटल स्वामी ने फोन पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नैनीताल रोड शास्त्री कुंज नगर निगम के पास मोती महल इन नाम से एक होटल है जिसके मालिक जय अरोरा हैं।
अरोड़ा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि बीती देर शाम से एक व्यक्ति बार-बार होटल के रिसेप्शन पर फोन कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में उनके मैनेजर ने अवगत कराया तो होटल स्वामी ने भी उन नंबरों पर कॉल बैक कर मामले की जानकारी जुटाई। उस व्यक्ति ने होटल स्वामी जय अरोरा को भी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे डाली। जिससे होटल स्वामी व मैनेजर भयभीत हो गए और वह कोतवाली जा पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाल हरेंद्र चौधरी को अपनी आपबीती बताते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि गाली गलौज व धमकाने वाला व्यक्ति बार-बार एक बात कह रहा है कि होटल स्वामी ने उससे कमरे के नाम पर अधिक पैसे लिए हैं इसीलिए हुए होटल स्वामी वह मैनेजर के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाल का कहना है कि जल्दी ही धमकी देने वाला व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में होगा।