शिक्षामंत्री ने किया 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण 

शिक्षामंत्री ने किया 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण

पहाड़वासी

उत्तरकाशी।  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले के 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयी शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि अच्छी शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। शिक्षा के लिए पलायन न हो इसके लिए राज्य के हर ब्लाक में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय सहित 190 विद्यालय खोले गए हैं। इनमें 797 शिक्षक अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाएंगे। इन पदों के लिए 3950 शिक्षकों ने आवेदन किया है।

स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद 15 दिन के भीतर उन्हें तैनाती दी जाएगी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने जिले में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चिह्नित राइंका भटवाड़ी, थाती धनारी, गेंवला, जिब्या कोटधार, श्रीकोट, खरादी, कलोगी, गुंदियाट गांव, पुरोला, नैटवाड़, आराकोट, बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी का लोकार्पण किया। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने 15 दिवसीय गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा के तहत विद्यालय परिसर में दिवंगत गंगोत्री विधायक गोपाल रावत की याद में पौधा रोपा। इस मौके पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, डीएम मयूर दीक्षित, अनुसूचित जाति मोर्च की राष्ट्रीय मंत्री डा.स्वराज विद्वान, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चैहान, ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, हरीश डंगवाल, विजय संतरी, जगमोहन रावत, श्याम डोभाल, लोकेन्द्र विष्ट, पवन नौटियाल, विजयबहादुर, सतेसिंह राणा, एसडीएम देवेंद्र नेगी, सीईओ विनोद सेमल्टी, डीईओ जितेन्द्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री पांडे ने लोनिवि गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार जल्द खेल नीति जारी करने जा रही है। जिसके बाद उत्तराखंड खेल प्रदेश के रूप में पहचान बनाएगा। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को समूह ग, पुलिस, कारागर पुलिस, वन विभाग में नौकरी दी जाएगी। देवस्थानम बोर्ड को लेकर शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि तीर्थपुरोहितों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। कहा कि सरकार उनके साथ है और देवस्थानम बोर्ड पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *