राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) देहरादून के छात्र-छात्राओं ने की D.I.T. यूनिवर्सिटी में शिरकत और हुए Chevening स्कॉलरशिप  से रूबरू

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) देहरादून के छात्र-छात्राओं ने की D.I.T. यूनिवर्सिटी में शिरकत और हुए Chevening स्कॉलरशिप  से रूबरू

देहरादून,पहाड़वासी। शनिवार दिनांक 10 फरवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर ) देहरादून के छात्र-छात्राओं ने DIT यूनिवर्सिटी में हायर एजुकेशन  की तरफ से एक दिन के मेंटरिंग वर्कशॉप में प्रतिभाग किया और  Chevening  इंडिया की अध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया चावला एवं उनकी टीम श्री अर्जुन शंकर, श्री प्रद्युम्न, से जाना Chevening स्कॉलरशिप के बारे में जो की ऐसी स्कॉलरशिप है जिससे ग्रेजुएट पास छात्र एवं छात्राएं, भरकर विदेश में पढ़ाई करने के लिए योग्य बन जाते हैं।

छात्र एवं छात्राओं की काउंसलिंग के लिए सचिव IAS श्रीमती राधिका झा एवं IAS डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम उपस्थित थे , जिन्होंने छात्र एवं छात्राओं के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए और जीवन में यूपीएससी की तैयारी करने  की  प्रेरणा दी। DIT यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ जी रघु राजा ने भी उनके इस कार्यक्रम को उपयोगी बताया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर)के प्राचार्य प्रोफेसर वी पी अग्रवाल जी ने भी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ रितु कश्यप ने छात्र-छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में राधा पुंडीर B.Sc.-III, साक्षी B.A.-III, तोशीफ अहमद B.Sc.-I,  नेहा B.com-III, ममता B.A.-III आदि उपस्थित रहे ।

Website | + posts