बड़ाहोती के नजदीक चीनी सेना की गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट 

 

बड़ाहोती के नजदीक चीनी सेना की गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट 

पहाड़वासी

देहरादून। चमोली जिले में चीन सीमा से सटे बड़ाहोती के नजदीक चीनी सेना की गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। पुलिस मुख्यालय में पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी और अन्य खुफिया एजेंसियों की बैठक में सुरक्षा हालात का जायजा लिया गया। बैठक में तय किया गया कि बॉर्डर पर पुलिस और सैन्य बल संयुक्त पट्रोलिंग करेंगे। साथ ही इंटेलीजेंस एजेंसियों की हर माह होने वाली बैठकों में पुलिस को भी शामिल किया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीमांत में सुरक्षा हालात पर चर्चा की गई। सीमा पर किसी भी तरह के तनाव की स्थिति में बलों की सहज आवाजाही में पुलिस का सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि इंटेलीजेंस एजेंसियों की बैठक में बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शामिल किया जाए।

साथ ही बॉर्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अपने जनपदों में इसी प्रकार एक मासिक बैठक आयोजित करें, जिसमें बार्डर थाना अध्यक्ष, आईटीबीपी और एसएसबी कमांडेंट या कंपनी कमांडर स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही जपपद पुलिस, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान जरूरत के अनुसार संयुक्त पट्रोलिंग करेंगे। बैठक के बाद पुलिस प्रवक्ता डीआईजी नीलेश भरणे ने बताया कि बैठक में मानव तस्करी और अपराधों की रोकथाम पर भी चर्चा की गई।

Website | + posts