जमरानी बांध के मॉडल अध्ययन को स्विटजरलैंड से पहुंची टीम

 

जमरानी बांध के मॉडल अध्ययन को स्विटजरलैंड से पहुंची टीम

पहाड़वासी

देहरादून। जमरानी बांध के मॉडल का अध्ययन करने के लिए सोमवार को स्विट्जरलैंड से 4 सदस्यों वाली विशेषज्ञों की टीम भारत पहुंच गई है। एडीबी के निर्देशों पर ये टीम आई है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत टीम एक हफ्ते दिल्ली में क्वारंटाइन रहेगी। फिर कोविड जांच के बाद हल्द्वानी पहुंचेगी। 31 जनवरी से निर्माण स्थल का मुआयना और बांध के मॉडल का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अध्ययन शुरू होना प्रस्तावित है।

जमरानी बांध परियोजना इकाई का अधिशासी अभियंता बीबी पांडे ने बताया कि विदेशी विशेषज्ञों ने मॉडल के ड्राफ्ट का अध्ययन दिसम्बर माह में ही शुरू कर दिया था। तैयार ड्राफ्ट के पैमानों को निर्माण स्थल पर देखा जाएगा। भू-कंपीय अध्ययन, भू-गर्भीय अध्ययन, निर्माण स्थल की स्थिति आदि देखी जाएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से फंडिंग हो रही है। ऐसे में अध्ययन और निर्माण भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ही होना है। टीम इन सभी बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। अगर कोई संशोधन बताया जाएगा तो उसके अनुसार मॉडल में बदलाव कर रिपोर्ट एडीबी को भेजी जाएगी। इधर, बांध के लिए एडीबी से फंडिंग के लिहाज से भी ये अध्ययन प्रक्रिया अहम बताई जा रही है।

Website | + posts