विभागीय क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारिणी गठित

 

विभागीय क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारिणी गठित

पहाड़वासी

देहरादून। उत्तराखंड विभागीय क्रिकेट बोर्ड के गठन हेतु उत्तराखंड के अंतर्गत क्रिकेट खेलने वाले समस्त केंद्रीय एवं राजकीय विभागों के विभिन्न प्रतिनिधियों की एक बैठक प्रेरणा सदन पीडब्ल्यूडी विभाग निकट कचहरी में संपन्न की गई। बैठक में अध्यक्षता संतोष बडोनी सचिव अधिनस्थ चयन आयोग एवं पूर्व अध्यक्ष सचिवालय क्रिकेट क्लब के द्वारा की गई। संचालन प्रवेश सेमवाल द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से उत्तराखंड डिपार्टमेंट क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारिणी गठित की गई।

उत्तराखंड डिपार्टमेंट क्रिकेट बोर्ड के औपचारिक गठन के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड के अंतर्गत विभिन्न राजकीय एवं केंद्रीय निगम एवं अशासकीय विभागों के कार्मिकों एवं विभागों के समायोजन से उत्तराखंड क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का गठन कर दिया जाए। बैठक में उक्त बोर्ड के बायलॉज एवं नियमावली संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड  डिपार्टमेंट क्रिकेट बोर्ड के सौजन्य से उत्तराखंड विभागीय क्रिकेट खिलाड़ियों हेतु आईपीएल की तर्ज पर डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग डीपीएल के आयोजन पर भी अंतिम मोहर लगी। उत्तराखंड डिपार्टमेंट क्रिकेट बोर्ड कि बैठक में कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें मुख्य संरक्षक संतोष बडोनी, सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग, संरक्षक विपिन बलूनी, अध्यक्ष राकेश जोशी (उत्तराखंड सचिवालय),. सचिव किरण सिंह (यूपीसीएल), वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी (विधानसभा), उपाध्यक्ष अनिल नेगी (सचिवालय), विकास रावत (डीजी हेल्थ), सह सचिव प्रवेश सेमवाल (सिंचाई विभाग), उपसचिव विनेश राणा (विधान सभा), कोषाध्यक्ष लोकेश नौटियाल (इनकम टैक्स), मीडिया प्रभारी दीपक मधवाल (यूपीसीएल) व विपिन तोमर (पीडब्ल्यूडी) को चुना गया।

ऑडिटर आशुतोष सेमवाल (शिक्षा विभाग), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्रिकेटिंग अफेयर्स) केऐस बिष्ट ( सीएम आवास), वरिष्ठ सलाहकार संजय भट्ट (ओएनजीसी), सीपी मट्टपाल ( यूपीसीएल), सलाहकार सुभाष रतूड़ी (शिक्षा विभाग), भानु रावत (जीएसटी), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (संचालन) मनीष गुरुंग(डीजी हेल्थ), हक्कीमुदीन( शिक्षा विभाग), सत्येंद्र रावत (सर्वे ऑफ इंडिया) को बनाया गया है। मुख्य कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव (ईएसआईसी), रमेश उपाध्याय( सिंचाई विभाग), शुभम डोभाल (सिंचाई विभाग), विनोद शर्मा ( उत्तराखंड सचिवालय) को बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त अन्य कार्यकिरिणी सदस्यों में सचिन रमोला, सुनील कुमार, दिनेश बड़वाल, अक्षय चौहान,राजेंद्र ओली,अविनेश रतूड़ी,केदार फरस्वान, मुकेश ध्यानी,प्रशांत बिष्ट ( डीएसओ), प्रशांत बिष्ट( एलआईसी), हिमांशु सिंह, देवराज तोमर,संजय जोशी,अरविंद तोमर,प्रकाश बिष्ट, प्रशांत सेमवाल,पंकज बिष्ट को बनाया गया है।

Website | + posts