भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने राज्यपाल से की भेंट

 

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून,पहाड़वासी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को राजभवन में भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने शिष्टाचार भेंट की। हाल ही में चीन में सम्पन्न हुए एशियाई खेलों में उनकी कप्तानी में भारत ने स्वर्ण पदक जीता है, जिसके लिए राज्यपाल ने बधाई दी और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि वे हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है कि उनके उत्कृष्ट खेल से इस वर्ष एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 107 मेडल जीते हैं। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं में कबड्डी खेल में बेहतर करने की संभावनाएं हैं। युवाओं को इस प्रकार के खिलाड़ियों से सीख लेने की जरूरत है। इस अवसर पर राज्यपाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Website | + posts