अंडर-21 बालक-बालिका वर्ग की फुटबाल की प्रतियोगिताएं आयोजित

 

अंडर-21 बालक-बालिका वर्ग की फुटबाल की प्रतियोगिताएं आयोजित

पहाड़वासी

देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में शिक्षा, खेल एवं पंचायतीराज विभाग के सहयोग से आयोजित खेल महाकुम्भ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में रविवार को अंडर-21 बालक-बालिका वर्ग की फुटबाल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार व नैनीताल विजेता रही।

पांचवे चरण में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, रायपुर देहरादून एवं पवेलियन ग्राउंड में हुई बालक वर्ग की प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल में नैनीताल ने पौड़ी को 1-0 से, दूसरे सेमीफाइनल में हरिद्वार ने बागेश्वर को 2-0 से हराया। फाइनल मुकाबले में हरिद्वार ने नैनीताल को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर बागेश्वर की टीम रही। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में नैनीताल ने पिथौरागढ़ को 2-0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में बागेश्वर ने पौड़ी को 2-0 से हराया। इस वर्ग के फाइनल मुकाबले में नैनीताल ने बागेश्वर को 1-0 से हराया। तीसरे स्थान पर पौड़ी की टीम रही। विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को विभागीय अधिकारियों द्वारा नकद पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। मौके पर निदेशक युवा कल्याण जीएस रावत, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण आरसी डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल एवं शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एसके जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता एवं विभाग के अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Website | + posts