जाखन नदी में तीन दिन भी नहीं टिक पाया वैकल्पिक मार्ग

 

जाखन नदी में तीन दिन भी नहीं टिक पाया वैकल्पिक मार्ग

पहाड़वासी

देहरादून। रानीपोखरी में जाखन नदी में टूटे पुल के नीचे बनाया गया वैकल्पिक मार्ग तीन दिन भी नहीं टिक पाया। तेज बारिश के कारण मार्ग बह गया है, जिसके चलते रानीपोखरी ऋषिकेश देहरादून आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब राहगीरों को करीब 40 किलोमीटर की आतिरिक्त दूरी तय करके वाया नेपाली फार्म की ओर से आवाजाही करनी पड़ेगी।

रानीपोखरी में पुल के गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पाइप डालकर वैकल्पिक मार्ग बनाया था, लेकिन लाखों रुपये लगाने के बाद भी यह वैकल्पिक मार्ग तीन दिन भी नहीं टिक पाया और जाखन नदी के तेज बहाव में बह गया। .रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि रानीपोखरी में बनाए गए वैकल्पिक के टूटने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जब तक पानी कम नहीं होगा, मार्ग पर आवाजाही बंद रहेगी। वहीं, भारी बारिश से सुसुआ नदी भी उफान पर बह रही है। 27 अगस्त को देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी में पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था, जब पुल गिरा उस समय उसके ऊपर वाहन दौड़ रहे थे। पुल का जो हिस्सा टूटा वहां कुछ वाहन फंस गए और कुछ पलट गए। दो छोटे हाथी वाहन के साथ एक और वाहन नीचे फंस गया था।

Website | + posts