विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 61 ब्राह्मणों को राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए 

 

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 61 ब्राह्मणों को राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए 

पहाड़वासी

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 61 ब्राह्मणों को राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर भेंटकर समस्त प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि मनुष्य के जीवन में गुरु का अत्यंत महत्व है बिना गुरु के मनुष्य अधूरा है। उन्होंने कहा है कि गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व संस्कार ही मनुष्य को सामाजिक प्राणी बनाता है। और इसी शिक्षा व संस्कार के बल पर मनुष्य समाज मे  उच्च पद पर आसीन हो जाता है।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि  ब्राह्मणों ने हमेशा समाज को सही दिशा देने का कार्य किया है और इसलिए उन्हें गुरु के पद पर भी आसीन किया जाता है। उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 61 ब्राह्मणों को राशन किट भेंट की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के चित्रमणि ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहा है कि गुरु का ज्ञान संसार में सर्वोत्तम है और जीवन की राह भी गुरु ही दिखाते हैं ।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 61 ब्राह्मणों को राशन किट, सैनिटाइजर, मास्क भेंट करने पर श्री अग्रवाल का धन्यवाद व्यक्त किया स कार्यक्रम में उपस्थित हुए ब्राह्मणों ने सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंडित शंकर भट्ट, भोला भट्ट, कैलाश नौटियाल, सुरेश पंथ, गौरव कुकरेती  मनोज भट्ट, सचिन गैरोला, अर्जुन बहुगुणा, सुनील नवानी, नीलकंठ कुकरेती, अनुज नौटियाल, सुमित, भास्कर त्रिपाठी, दीपक जुयाल, नवीन ध्यानी, दीपक रतूड़ी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Website | + posts