निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन, 16 व 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

 

निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन, 16 व 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

पहाड़वासी

देहरादून। बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने सरकार के खिलाफ एस्ले हाल चौक पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। निजीकरण के खिलाफ 16 और 17 दिसंबर को देशभर समेत देहरादून में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

सोमवार को प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूँजीपतियों को औने-पौने दामों में जमे-जमाये बैंकिंग क्षेत्र को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  निजीकरण किया जा रहा है। कहा कि इससे रोजगार के साधनों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया कि 16-17 दिसंबर को देश भर के सभी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। प्रदर्शन करने वालों में आरके गैरोला, राजन पुंडीर, अनिल जैन, वीके जोशी, कमल तोमर, टीपी शर्मा, निशांत शर्मा, मोहित वर्मा, एसएस रजवार, विनय शर्मा, सीके जोशी, करन रावत, कुंदन रावत, आईएस परमार, डीएस तोमर, विकास संगारी, आरसी उनियाल, ओपी मौर्य, सुधीर रावत, नवीन नेगी आदि शामिल रहे।

Website | + posts