दावाः केजरीवाल के वादे पर विकासनगर की जनता को है यकीन

दावाः केजरीवाल के वादे पर विकासनगर की जनता को है यकीन राष्ट्रीय दलों में इतना साहस नहीं वे लिखित रूप में दे सकें काम की गारंटीः प्रतीक

पहाड़वासी

विकासनगर। विधानसभा उपाध्यक्ष प्रतीक सक्सेना ने कांग्रेस व भाजपा को चुनौती दी है कि अगर दोनों दलों में साहस है तो वे जनता को लिखित रूप में काम की गारंटी दें। कहा कि यह साहस सिर्फ आम आदमी पार्टी में है कि वे सूबे की जनता को 300 यूनिट मुफ्रत बिजली की गारंटी कार्ड के जरिए दे रहे हैं। प्रतीक सक्सेना ने कहा हम आप के सिपाही हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा किया है।

यही कारण है दिल्ली की जनता ने उनको तीसरी बार भी प्रचंड बहुमत से चुना। कहा 11 जुलाई को अरविंद ने उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट मु्फ्त बिजली की गारंटी दी है, प्रदेश के आप के कार्यकर्ता इस गारंटी को लिखित रूप में गारंटी कार्ड के जरिये दे रहे है।

कहा उत्तराखंड को बने हुए 20 साल हो चुके है अभी तक दोनों में से किसी भी दल में ये साहस नहीं हुआ कि वो लिखित रूप में काम की गांरन्टी दे सके, लेकिन आप ने ये कर के दिखाया है। अभियान में डिम्पल सिंह, पूर्व आईजी अनंतराम चैहान, गुरूमेल सिंह, मनोज चैधरी, गुलफाम अहमद, राहुल भट्ट, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, इंद्रेश कुमार, रोहित कश्यप, आदित्य गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, रामपाल सिंह राठौर, प्रेमलता, इस्तेखार अंसारी, आकाश सिंह शामिल थे। वहीं आप नेता गुरमेल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विकासनगर के केदारावाला गांव में 300 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बदलाव की तरफ देख रहा है जल्द ही यहां के युवा, मातृशक्ति के सहयोग से समूर्ण उत्तराखंड में आप अपना परचम लहरायेगी। अभियान में आरती राणा प्रदेश सचिव युवा मोर्चा, हसमत अली, इमरान अली, जावेद, अफजल रहमान, मौसम सिंह मुखिया, निकिता, आरुषि, ज्ञान सिंह, मोहिनी, अल्फिशा, सरीन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Website | + posts