चमोली के नारायणबगड़,देवाल एवं थराली तीनों विकासखंडों में पांचवें दिन भी विद्युत आपूर्ति ठप

चमोली के नारायणबगड़,देवाल एवं थराली तीनों विकासखंडों में पांचवें दिन भी विद्युत आपूर्ति ठप

पहाड़वासी

थराली :  पांचवें दिन भी पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों में बिजली आपूर्ति बहाल नही हो पाने के कारण क्षेत्र के लोगों को मजबूरन अपनी रातें अंधेरों में गुजारनी पड़ रही हैं।ऊर्जा निगम के आलाधिकारियों के द्वारा फोनों के नही उठाने पर स्थिति स्पष्ट नही हो पा रही हैं कि आखिर एक लाख से अधिक की आबादी वाले पिंडर क्षेत्र में बिजली कब तक बहाल हो पाएगी।
दरअसल पिछले शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बाद कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर आने वाली 33 केवी बिजली लाईन के आमसौड़ के पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद से क्षेत्र के नारायणबगड़, थराली एवं देवाल विकासखंडों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई थी। सोमवार को चौथे दिन भी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल नही हो पाने के कारण जहां एक ओर इस क्षेत्र की जनता की रातें अंधेरों में कट रही हैं।वही तमाम सरकारी एवं गैर-सरकारी कामों के संपादक के लिए नागरिकों को दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।
बिजली गुल रहने के कारण संचार सेवाओं में भी अब बाधाएं आने लगी हैं। बिजली आपूर्ति कब तक बहाल हो पाएगी इस संबंध में कोई भी जवाब देह सक्षम अधिकारी उपलब्ध नही हो पा रहें है। इस संबंध में जानने के लिए पहले एसडीओं को फोन किया तो उनके फोन नाॅटरिचेविल आये। उसके बाद अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड कर्णप्रयाग गौचर को फोन किया गया तों वें फोन उठाने को तैयार ही नही थे। ऐसी स्थिति में बिजली आने अथवा नही आने के संबंध में पांचवें दिन भी असमंजस की ही स्थिति बनी हुई हैं।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *