शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में 51 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, धुंए से ग्रामीणों को घुटन

 

शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में 51 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, धुंए से ग्रामीणों को घुटन

पहाड़वासी

देहरादून। शीशमबाड़ा प्लांट में लगी आग 51 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई। दमकल विभाग की टीम लगातार पांच वाहनों से आग बुझाने में लगी है। लेकिन प्लांट में मौजूद कूड़ा अब भी धू धू कर जल रहा है। प्लांट से उठ रहा धुआं सेलाकुई से लेकर आसपास के गांवों में सुबह नौ बजे तक छाया रहा।

धुएं के कारण लोगों को घुटन महसूस होने लगी है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दमकल विभाग का कहना है कि आग बुझाने में काफी कठिनाई आ रही है। फायर ब्रिगेड के और वाहन मंगाये गये हैं। जिससे गुरुवार तक आग पर काबू पाया जा सके। सोमवार बारह बजे दोपहर में अचानक शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में आग लग गई थी। आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। दमकल विभाग की टीम घटना के दिन से ही पांच गाड़ियों के साथ आग बुझाने के काम में लगी है। लेकिन आग लगने के तीसरे दिन यानी 51 घंटे पूरी तरह से बीत चुके हैं। दमकल विभाग की टीम रात दिन आग बुझाने में लगी है। लेकिन आग बुझ नहीं पा रही है। लाखों टन कबाड़ अंदर की सतह तक आग पकड़ चुका है। जिसके चलते लगातार आग को बुझाने के बावजूद प्लांट के अंदर कचरे में लगी आग सुलगती ही जा रही है। आग के कारण शीशमबाड़ा प्लांट के साथ साथ सेलाकुई बाजार से लेकर सिंघनीवाला, शेरपुर, मेदनीपुर, बायांखाला, हसनपुर कल्याणपुर के ऊपर प्लांट का धुआं फैल गया है।

गर्मी में प्लांट में लगी आग के धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही घुटन भी महसूस हो रही है। दमकल विभाग सेलाकुई के एफएसओ रमेश चंद्र गौतम का कहना है कि आग इतनी अधिक फैल चुकी है कि तीन दिन से लगातार कोशिशों के बावजूद आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। कहा कि अब भी प्लांट में आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। कहा कि पांच गाड़ियां लगातार आग बुझाने में लगी हैं। लेकिन आग फैलती ही जा रही हैं। कहा कि फायर ब्रिगेड के और वाहन मंगाये जा रहे हैं। कहा कि उम्मीद है कि गुरुवार तक आग पर नियंत्रण हो पायेगा।

Website | + posts