प्रदेश में सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय अब 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे - Pahadvasi

प्रदेश में सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय अब 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे

 

प्रदेश में सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय अब 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे

पहाड़वासी

देहरादून। उत्तराखंड में अब सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय सौ फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे। लगभग तीन माह छह दिन बाद दफ्तरों में फिर चहल-पहल बढेंगी। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद प्रभारी सचिव (सामान्य प्रशासन) विनोद कुमार सुमन ने यह आदेश किए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण बेतहाशा बढ़ने पर सरकार ने 20 अप्रैल को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सरकारी और अर्ध सरकारी दफ्तरों में क्लास थ्री व फोर के कर्मचारियों की उपस्थिति पहले 33 और बाद में 50 फीसदी कर दी थी। विभागीय अफसर हफ्ते में इन्हें रोटेशनवार दफ्तर बुलाते थे। राज्य में अब कोरोना संक्रमण में काफी हद तक गिरावट आ चुकी हैं।

यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के नियमित बुलेटन में छह-सात जिलों में तो आमतौर पर कोई नया केस नहीं आ रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी कार्यालयों को अब शत-प्रतिशत क्षमता से खोलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी कर दिए हैं। सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, कमिश्नर, जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को मंगलवार से इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है। इसके साथ ही कोविड महामारी से बचाव के लिए दफ्तरों में समुचित व्यवस्था और आवश्यक सावधानी बरतने की भी हिदायत दी है।