स्पोर्ट्स का सामान चाहिए तो जेपी स्पोर्ट्स (JP SPORTS) के पास आइए सहस्त्रधारा रोड पर हुआ जेपी स्पोर्ट्स के होलसेल दुकान का उद्घाटन

 

स्पोर्ट्स का सामान चाहिए तो जेपी स्पोर्ट्स (JP SPORTS) के पास आइए सहस्त्रधारा रोड पर हुआ जेपी स्पोर्ट्स के होलसेल दुकान का उद्घाटन

पहाड़वासी

देहरादून। आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को सहस्त्रधारा रोड, डीसीए ग्राउंड के सामने व एटीएस के नजदीक जेपी स्पोर्ट्स की दुकान का उद्घाटन हुआ जेपी स्पोर्ट्स के मालिक यथार्थ व शैलेश हैं । इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे तथा सभी ने यथार्थ व शैलेश को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

 

यहां पर आपको हर प्रकार के खेल सामग्री के साथ साथ जिम एवं योगा के कपड़े और सामान भी होलसेल रेट पर उपलब्ध है यथार्थ व शैलेश का कहना है कि आज लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में ज्यादा जाना पसंद नहीं करते हैं व दूसरा अभी कोविड-19 भी चल रहा है साथ ही खेल प्रेमियों की भी हार्दिक इच्छा थी की सहस्त्रधारा रोड पर ग्राउंड के नजदीक में कहीं खेल सामग्री की दुकान खुल जाय व उचित दर पर भी समान मिले।

खेल प्रेमियों की भावनाओं व कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए हम दोनों ने ग्राउंड के नजदीक व खुले एरिया में जेपी स्पोर्ट्स की दुकान खोलने का निर्णय लिया हमारे पास डायरेक्ट फैक्ट्री से सामान आता है जिसके कारण हमारे रेट बाजार व अन्य जगहों से काफी कम है।

उद्घाटन के दौरान मौजूद श्री प्रमोद फरासी, श्रीमती उषा फरासी, श्री विनोद फरासी, श्रीमती आशा फरासी, श्री नवीन फरासी, श्रीमती पुष्पा फरासी, सिद्धार्थ फरासी, विनायक फरासी, श्री सुनील उनियाल, श्रीमती नीलम उनियाल, श्री अनिल उनियाल, श्रीमती शकुंतला उनियाल, श्री जेपी शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती सरला शर्मा, कैप्टन दर्शन रावत, श्रीमती हेमा रावत, शौर्य रावत, श्री कृपाल सिंह बिष्ट, आयुष बिष्ट, श्री चंद्र प्रकाश जोशी, श्रीमती शकुंतला जोशी, श्री आशीष जोशी, श्री देवेंद्र कैस्टवाल, श्री शशिकांत गौड., श्री संजीव गौड., श्री अजय चौहान, श्री सुरेंद्र सिंह राणा, श्री अजय कार्की, श्री योगेंद्र नेगी, पार्षद श्री चुन्नीलाल, श्री अवनीश कोठारी , श्री ज्ञान किशोर पंत एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Website | + posts