विधायक गोपाल सिंह राणा आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

 

विधायक गोपाल सिंह राणा आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

देहरादून,पहाड़वासी। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने विधायक नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा को आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए श्री राणा को बधाई दी है। इस अवसर पर उन्होंने श्री राणा से अपेक्षा की है कि उनके सफल नेतृत्व में आदिवासियों की मूलभूत समस्याओं को वे सदन में पूरी ताकत के साथ रखेंने में कामयाब होंगे।

माहरा ने कहा कि जिस तरह से आज देश में साम्प्रदायिकता फैलाकर कुछ चुनिंदा लोगों को टारगेट किया जा रहा है, वह स्वच्छ एव स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता के साथ जो वादे किये थे आजतक एक भी वादा पूरा नही हुआ है। गरीब जनता को भाजपा की केन्द्र सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नही दिया है।

माहरा ने कहा कि भाजपा की सरकारों मेें अल्पसंख्यक हो, अनुसूचित जाति हो या आदिवासी वर्ग हो वह अपने आप को हासिये पर महसूस कर रहा है उस पर लगातार अन्याय और अत्याचार की घटनायें बढ़ती जा रही है और सरकारे मौंन हैं। इन वर्गो को आज जिस संरक्षण की सरकार से दरकार थी वह उन्हें प्राप्त नही हो पा रहा है। इन सभी बातों के मद्येनजर माहरा ने गोपाल सिंह राणा से अपेक्षा की है कि वह एक अभिभावक के रूप में आदिवासी वर्ग को, ढाल बनकर संरक्षण देंगे। इस असवर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन, प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली, शिशपाल सिंह बिष्ट, विशाल मौर्य ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *