पेंशनर्स संगठन ने सीएम को संबोधित 16 सूत्री मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा

 

पेंशनर्स संगठन ने सीएम को संबोधित 16 सूत्री मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा

देहरादून,पहाड़वासी। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला एवं शाखा नरेन्द्र नगर द्वारा संयुक्त रूप से तहसीलदार नरेन्द्र नगर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया। जिसमें मुख्य रूप से गोल्डन कार्ड की खामियों को अविलंब दूर करने की माँग की गयी। मांगे जल्दी पूरी नहीं होने पर आन्दोलन और उग्र करने की चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन देने वालांे में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हृदय राम सेमवाल, प्रदेश  प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, अध्यक्ष शूरवीर सिंह चैहान, वरिष्ठ  उपाध्यक्ष शंकरदत्त पैन्यूली, अध्यक्ष पी.के. ध्यानी,सचिव रघुवीर भण्डारी, संयुक्त सचिव भगवती प्रसाद उनियाल, कोषाध्यक्ष के.सी. जोशी,धर्म सिंह रावत,विजेन्द्र  सिंह रावत, विशाल मणि पैन्यूली,शिवदयाल उनियाल,लक्षमण सिंह नेगी,शक्ति प्रसाद बिजल्वाण,गोपालदत्त खंडूडी, देवेन्द्र दत्त जोशी,सूरतसिंह रावत रामेश्वरदयाल शर्मा, ओमप्रकाश थपलियाल,गुलाब सिंह गुसांईं  गुसांईं,अब्बल सिंह चैहान ,गोविन्द  सिंह चैहान,सुन्दर सिंह  नेगी,शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, बिमला बहुगुणा, शशि बंगवाल आदि शामिल रहे।

Website | + posts