जनसंख्या नियंत्रण आज की आवश्यकताः डा. जितेंद्र कुमार नेगी

जनसंख्या नियंत्रण आज की आवश्यकताः डा. जितेंद्र कुमार नेगी

-विश्व जनसंख्या दिवस पर राठ महाविद्यालय पैठाणी में व्याख्यान का आयोजन

पहाड़वासी

देहरादून। विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना और भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में गंभीरता से चिंतन करने का समय आ गया है, जनसंख्या का यूं लगातार बढ़ते जाना आने वाले समय में बहुत बड़े संकट को जन्म देगा।

उन्होंने कहा कि भारत में भी एक संतान के सिद्धांत को प्रोत्साहित किया जाना चहिए, इसके लिए सरकार नीति बनाए। अधिक जनसंख्या ने कोविड महामारी से निपटने में भी समस्या पैदा की। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ देव कृष्ण थपलियाल ने कहा कि जनसंख्या की अत्यधिक वृद्धि संसाधनों को समाप्त कर देगी और रोजगार की समस्या बढ़ेगी। शीघ्र ही हम चीन को पीछे कर देंगे। बढ़ती जनसंख्या समाज में विघटन का कारण बनेगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक के साथ ही भूगोल के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

Website | + posts