मां लक्ष्मी मंदिर के भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए स्पीकर अग्रवाल

 

मां लक्ष्मी मंदिर के भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए स्पीकर अग्रवाल

पहाड़वासी

देहरादून। हरियाणा में अग्रोहा धाम (हिसार) की पावन धरती पर भगवान अग्रसेन की आराध्य देवी मां लक्ष्मी जी के विश्व के पहले एवं विश्व स्तरीय भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर देश के कई राज्यों से विभिन पार्टियों के नेताओं, मंत्रियों, महानुभावों एवं अग्रवाल समाज के लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों के संग भूमि पर सांकेतिक रूप से फावड़ा एवं हल चलाकर शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अग्रोहा धाम में स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की वहीं अग्रोहा धाम में स्थित विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी किया।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वैश्य समाज  राष्ट्र विकास में अहम योगदान दे रहा है।कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में एक रुपया, एक ईंट की प्रथा शुरू की थी, जिससे समाज के उत्थान में नया अध्याय लिखा गया। हर वर्ग के उत्थान, सेवा भाव, आर्थिक-सामाजिक समानता और शांतिपूर्ण जीवन के जिन संदेशों को महाराजा अग्रसेन ने पांच हजार वर्ष पूर्व जीया था, इसी सिद्घांत के अनुरूप केंद्र की नरेंद्र मोदी  सरकार अंत्योदय की भावना के साथ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज संपन्न समाज है और यह समाज के अन्य वर्गों के उत्थान के लिए भी निरंतर कार्यरत रहता है जिसके लिए इस समाज की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि देवी- देवताओं का भजन व पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है। अग्रोहा धाम में देश के सबसे बड़ा माता कुलदेवी महालक्ष्मी का शक्तिपीठ है। जिसमें देश के हर नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। कुलदेवी माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से और महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर वैश्य समाज सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर राष्ट्र व जनता की सेवा कर रहा है।

 इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, झारखंड के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Website | + posts