केंद्रीय बजट ने देश की जनता को निराश कियाः सुरेंद्र अग्रवाल

 

केंद्रीय बजट ने देश की जनता को निराश कियाः सुरेंद्र अग्रवाल

पहाड़वासी

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने केंद्रीय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट ने देश की जनता को निराश किया। उत्तराखंड को पिछले वर्षों की तरह फिर निराश किया ,हालाँकि की केंद्र सरकार चुनाव अचार संहिता का बहाना ले सकती है परंतु आम आदमी को भी इस बजट ने निराश ही किया है ,खेती -किसानी की उपेक्षा के साथ किसान को मिलने वाली कई सब्सिडी ,उनकी आमदनी, महंगाई, युवाओं के रोज़गार, छोटे उद्योग धन्दे ,छोटे व्यापारी के हित के विरोधी है यह बजट ।आयकर की सीमा भी नही बढ़ाई ।पूँजीपतियों को छोड़ सभी वर्गों को बजट ने निराश किया है। सरकार ने पिछले बजट का खर्च ही लगभाग आधा किया हो ,तो खर्च करने भी सरकार सुस्त रही है ,मुद्रास्फूर्ति ,महंगाई पर भी सरकार कुछ नही कर पाई राजस्व में बढ़ोतरी में जीएसटी सहित विभिन मदों में आमदनी के बावजूद मनरेगा सहित कई समाजिक योजनाओं में बजट में कंजूसी की गई है

Website | + posts