इंदिरा राज्य आंदोलनकारियों की मजबूत वकील थीः धीरेंद्र प्रताप
पहाड़वासी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियो ने दिवंगत प्रतिपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश को भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप ने इंदिरा हृदयेश को उत्तराखंड की लोह महिला बताया और कहा कि उनका व्यक्तित्व सिंह के समान था और जब वह विधानसभा में दहाड़ती थी तो शेरनी की तरह विपक्षी भी प उनके सामने निस्तेज हो जाया करते थे। प्रताप ने इस मौके पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि हमेशा राज्य निर्माण आदोलनकारियो के पक्ष में रही और गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए वह नेता प्रतिपक्ष के रूप में सदैव प्रयत्नशील रहे।
उन्होंने कहा कि इंदिरा के निधन से राज्य आंदोलनकारियों ने अपना एक मजबूत वकील खो दिया इहै। मौके पर धीरेंद्र प्रताप के अलावा प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरि कृष्ण भट्ट सावित्री नेगी अवतार रावत मनीष नागपाल नवीन जोशी संदीप चमोली विशंभर जानकी प्रसाद राजेंद्र बिष्ट राजकुमार कश्यप संजीव कुमार अनिल जोशी मनोज कुमार भूपेंद्र भंडारी समेत अनेक राज्य आंदोलनकारी मौजूद थे।