ग्रीनकार्ड और ट्रिप कार्ड के बिना चारधाम जा रहे वाहन लौटाए

 

ग्रीनकार्ड और ट्रिप कार्ड के बिना चारधाम जा रहे वाहन लौटाए

पहाड़वासी

ऋषिकेश।  चारधाम यात्रा संचालन के नियम बाहरी प्रांतों से चारधामों के दर्शन को आए तीर्थयात्रियों पर पहले ही दिन भारी पड़े। बिना ग्रीनकार्ड के देवधाम जा रहे एक दर्जन से अधिक यात्री वाहनों को चेकपोस्ट से लौटा दिया गया। चालक को हिदायत दी कि यात्रा पर जाने के लिए ग्रीनकार्ड और ट्रिप कार्ड अनिवार्य है। इसके अभाव में यात्रा नहीं हो सकती। शनिवार को चारधाम यात्रा के मद्देनजर गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली तिराहा और बदरीनाथ हाईवे पर ब्रह्मपुरी के पास खोले गए चेकपोस्ट पर तैनात प्रवर्तन सिपाहियों ने यात्रा पर जा रहे बाहरी राज्यों के वाहनों को चेक किया गया।

ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड नहीं होने के कारण वाहनों को आगे नहीं जाने दिया। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वापस लौटा दिया। हालांकि उत्तराखंड राज्य के वाहनों को नहीं रोका गया। एआरटीओ प्रवर्तन पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों चेकपोस्ट पर शाम छह बजे तक सघन चेकिंग अभियान में बाहरी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश की 3 यात्री बसों, 6 टेंपो ट्रैवलर और हरिद्वार की 3 टैक्सी मैक्सी को वापस लौटाया है। बताया कि यह वाहन ग्रीनकार्ड के बिना तीर्थयात्रियों को लेकर चारधाम जा रहे थे। ग्रीनकार्ड जरूरी है, इसके बिना यात्रा नहीं हो सकती।

Website | + posts