प्रदेश व देश के विकास में सहभागिता निभानी होगी

 

प्रदेश व देश के विकास में सहभागिता निभानी होगी

पहाड़वासी

नैनीताल। जनपद प्रभारी मंत्री व समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, मण्डलायुक्त सुशील कुमार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.सन्दीप तिवारी ने जनपद व प्रदेश वासियों को स्वंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है। सभी ने बधाई देते हुए यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करतें हैं, जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने में अपना सर्वस्व देश के लिए अर्पण किया है। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने हेतु प्रत्येक नागरिक को अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना होगा। साथ ही प्रदेश व देश के विकास में सहभागिता निभानी होगी।

उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रत्येक नागरिक को जागरूक व सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने हेतु स्वयं हित, परिवार हित व राष्ट्रहित में मास्क, सेनिटाइज़र का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 सम्बन्धी गाइड लाईन का अनुपालन करें। देश का जागरूक व जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें।

Website | + posts