युवा कांग्रेस ने कसी कमर आगामी विधानसभा चुनाव में निभाएगी अहम भूमिका

युवा कांग्रेस ने कसी कमर आगामी विधानसभा चुनाव में निभाएगी अहम भूमिका

पहाड़वासी

थराली :-  युवा कांग्रेस के रूद्रप्रयाग एवं चमोली जिले के प्रभारी देवेंद्र बिस्सा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेसियों ने आगामी विधानसभा चुनावों 2022 में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी करने एवं केंद्र व राज्य सरकार को तमाम मोर्चों पर मिल रही विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । यहां एक लाॅज में आयोजित युवा कांग्रेस के रूद्रप्रयाग एवं चमोली जिले के प्रभारी देवेंद्र बिस्सा की अध्यक्षता में नारायणबगड़ व थराली ब्लाकों के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई ।

जिसमें प्रभारी देवेंद्र बिस्सा ने कहा कि युवा कांग्रेसियों को राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए आज से ही तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। इसके तहत केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की भाजपा सरकार के विभिन्न मोर्चा पर विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए। कहा कि आज पूरे देश सहित राज्य में युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते गहरी हताशा एवं निराशा में अपने जीवन को जीने के लिए मजबूर बना हुआ हैं।

रोजगार के दरवाजे लगातार बंद होते जा रहे हैं। सरकार रोजगार देने के क्षेत्र में पूरी तरह विफल हो चुकी हैं। ऊपर से बढ़ती कमर तोड़ महंगाई जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा हैं। ऐसी परिस्थिति में केवल और केवल सत्ता परिवर्तन ही एक मात्र विकल्प बचा हुआ हैं। इसके लिए युथ कांग्रेस एक बढ़ी जिम्मेदारी निभा सकता हैं। उन्होंने गांव-गांव से युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रयास करने की पदाधिकारियों से अपील की।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप भण्डारी ने कहा कि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हमेशा आम जनता के सुख-दुख में सामिल हो कर लोगों के बीच अपनी पैठ को गहरा करने के प्रयास करने चाहिए, जिससे लोगों में उनके प्रति विश्वास बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे राज्य में सरकार विरोधी लहर चल रही हैं । जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनावों में मिल सकता हैं। इसके लिए युवा कांग्रेस को एकजुटता के साथ काम करना होगा।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नवनीत रावत, युवा कांग्रेस के थराली विधानसभा अध्यक्ष नवीन चंदोला, अजुर्न सिंह नेगी, थराली मीडिया प्रभारीअभिषेक रावत, अमित रावत, थराली के महासचिव समीर सिद्धिकी,थराली के नगर अध्यक्ष अब्बल सिंह ,कांग्रेस के संगठन मंत्री उमेश पुरोहित, हरीश चन्दोला, सन्दीप रावत , कांग्रेस जिला महासचिव संदीप पटवाल, महेश त्रिकोटी ,भगत नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर युवा कांग्रेसियों ने जहां जिला प्रभारी बिस्सा का गर्मजोशी से स्वागत किया वही कई युवाओं के पार्टी में सामिल होने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *