कोरोना के 28 मरीज मिले
पहाड़वासी
हरिद्वार/देहरादून। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या सोमवार को आई मरीजों की संख्या से चार गुना अधिक है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में मात्र सात मरीज ही कोरोना के मिले थे। कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली थी। लेकिन मंगलवार को आई रिपोर्ट में चौबीस घंटे में मरीजों की संख्या बढ़ गई। सोमवार को सात मरीज पॉजिटिव मिले थे। लेकिन मंगलवार को यह आंकड़ा 28 पर जा पहुंचा जो कि सोमवार के मरीजों की संख्या ये चार गुना अधिक है। जिले में मिले 28 मरीजों में सबसे अधिक 15 मरीज हरिद्वार शहर में मिले हैं। जबकि बहादराबाद में पांच, लक्सर में चार, रुड़की में तीन और नारसन में एक कोरोना का मरीज मिला है।