आईएएस प्रशिक्षु पहुंचेंगे गुलाबी कांठा की सैर पर

 

आईएएस प्रशिक्षु पहुंचेंगे गुलाबी कांठा की सैर पर

पहाड़वासी

उत्तरकाशी/देहरादून। लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन से प्रशिक्षु आईएएस के दो दल बर्फ से लकदक गुलाबी कांठा पहुंचेंगे। यहां वह साहसिक पर्यटन व चारों तरफ फैले बर्फ के खूबसूरत नजारों का आनंद लेंगे।

मसूरी स्थित एलबीएस आईएएस अकादमी से प्रशिक्षुओं की टीम का 26 फरवरी से 4 मार्च तक सात दिवसीय टूर कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु यहां स्कीइंग व बर्फबारी का आनंद लेंगे। पहली टीम 26 फरवरी को जानकीचट्टी पहुंचेगी, जिसके बाद गुलाबी कांठा ट्रैक पर जाएंगे। वहीं दूसरी टीम केदारकांठा ट्रैक पूरा कर 1 मार्च से 4 मार्च तक गुलाबी कांठा ट्रैक पर निकलेंगी। जो यहां ट्रैकिंग के दौरान कैंपिंग, ट्रैकिंग एवं स्कीइंग करेंगे। 3-4 किलोमीटर के एरिया में फैले गुलाबी कांठा बुग्याल में इन दिनों पांच से छह फिट की बर्फ की चादर बिछी हुई है। जहां विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां ट्रेकिंग पर पहुंच रहे हैं और स्कीइंग तथा बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं। पर्वतारोही पंकज रावत बताते हैं कि आईएएस प्रशिक्षुओं गुलाबी कांठा पहुंचने से भविष्य में इस पर्यटक स्थल के विकास की संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे।

Website | + posts