स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल डीजी हेल्थ से मिला
पहाड़वासी
देहरादून। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य महानिदेशक से उनके कार्यालय में मिला और स्वास्थ्य संबंधित जन समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। नवीन जोशी ने कहा कि प्रेमनगर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर व उसके आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग अपने इलाज हेतु आते हैं परंतु यहा पर समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने के कारण है लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है व धक्के खाने पड़ते हैं व वहां पर इलाज भी काफी महंगा होता है।
अधिकांश लोग इतना महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं है, जिसके कारण कई बार उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। कैंट विधानसभा सहित अन्य इलाकों का दबाव भी इसी अस्पताल पर है व पूरे क्षेत्र की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जो प्रमुख समस्याएं अस्पताल को लेकर सामने आई हैं उनमें सीटी स्कैन मशीन, एम आर आई मशीन की कमी है, लंबे समय से जनता की शिकायत आ रही है कि उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है सीटी स्कैन व एम आर आई करवाने के लिए उन्हें निजी अस्पतालों का मुंह देखना पड़ता है, और जो वहां पर बहुत ही महंगा है। इनको भी तत्काल यहां पर स्थापित किया जाए।
सर्वविदित है कि कोरोना काल में गरीब व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और चरमरा गई है जिसके कारण वे प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराने में असमर्थ है। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेम नगर का ऊंची करण करके यहां पर समुचित इलाज की व्यवस्था करवाएं, ताकि गरीबों को इलाज के लिए धक्के ना खाने पड़े। चिकित्सालय के बगल में रेशम विभाग की जमीन खाली पड़ी है उसको अधिकृत करके सरकार वहां पर अस्पताल का ऊंची करण कर सकती है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है परंतु आज तक उसमें भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से हम आपसे मांग करते हैं कि तत्काल इस अस्पताल का ऊंची करण करके यहां पर जो सुविधाएं होनी चाहिए उनको तत्काल स्थापित किया जाए जिससे गरीबों, मजदूरों व अन्य बीमार लोगों को राहत व समुचित इलाज मिल सके मिल सके। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के उत्तराखंड संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग का दायित्व है कि वह जनता को निशुल्क, अच्छा व समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। अगर शीघ्र ही हमारी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो हमें मजबूर होकर जन आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अशोक मल्होत्रा, जहांगीर खान ,राजेंद्र मौर्य, अमन बत्रा ,हरचरण सिंह, दीपा चैहान, नीलम देवी, विक्की नायक, अनुराग, अनीश कौशल, प्रवीण वर्मा अखिल एहेंद्र ,अशोक वर्मा, अंकित शर्मा, आदि उपस्थित थे।
Hey there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization?
I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
If you know of any please share. Many thanks!
I saw similar art here: Wool product