फोर्टिस अस्पताल में भी अब आयुष्मान योजना के तहत  लोगों को मिलेगा इलाज - Pahadvasi

फोर्टिस अस्पताल में भी अब आयुष्मान योजना के तहत  लोगों को मिलेगा इलाज

फोर्टिस अस्पताल में भी अब आयुष्मान योजना के तहत  लोगों को मिलेगा इलाज

पहाड़वासी

उत्तराखंड :-  देहरादून जिले में स्थित फोर्टिस अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के तहत लोगों को इलाज मिलेगा। दून में कोरोनेशन अस्पताल में पीपीपी मोड पर फोर्टिस अस्पताल संचालित किया जा रहा है।

अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजी डॉ इरफान याकूब बट ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब फोर्टिस अस्पताल में आयुष्मान के तहत भी मरीजों को देखा जाएगा। उन्हें इस अस्पताल में एंजिओग्राफी, एंजिओप्लास्टी एवं हृदय, बालरोग आदि का उपचार मिलेगा। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि हृदय रोग से जुड़े लक्षणों को नजरअंदाज न करें। तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें।

बता दें कि इससे पहले यहां पर बीपीएल मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा था। बीते दिनों अस्पताल का अनुबंध समाप्त हो गया था। मामला मुख्यमंत्री स्तर पर पहुंचने पर फोर्टिस का एक साल का अनुबंध बढाया गया।

फैसिलिटी डायरेक्टर अविक चौहान ने बताया कि पिछले दस वर्षों में 13 हजार एंजिओग्राफी, 5266 एंजिओप्लास्टी व 2700 बाल हृदय रोग संबंधी केस अस्पताल में किए जा चुके हैं। 2.80 लाख मरीज अब तक चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक का भी संचालन किया जा रहा है।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *