वैक्सीन की डोज खत्म होने से लोगों को मायूस लौटना पड़ा
पहाड़वासी
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में वैक्सीन खत्म होने की वजह से गुरुवार को जनपद के सभी टीकाकरण केंद्रों पर ताले लटक जाएंगे। सोमवार को चार दिन बाद हरिद्वार जिले को 22500 कोरोना टीकाकरण की डोज मिली थी। मंगलवार को 57 केंद्रों पर 16500 लोगों को टीका लगाया गया। बुधवार को केवल 46 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। करीब पांच हजार लोगों को टीका लगाया गया।
शहर में प्रेमनगर आश्रम, ऋषिकुल, देवपुरा आश्रम, कनखल बड़ा अखाड़ा केंद्र पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे थे। तेज धूप के बाद भी लोग लाइनों में खड़े दिखे। कुछ केंद्रों पर शाम होते होते वैक्सीन की डोज खत्म हो गई और बड़ी संख्या में लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
जनपद में अब केवल एक हजार डोज की बची है। गुरुवार सुबह को कुछ केंद्रोें पर यह डोज खत्म हो जाएगी और जनपद के अधिकांश केंद्रों पर ताले लटक जाएंगे। एसीएमओ डॉ. अजय कुमार ने बताया कि अभी शासन से डोज मिलने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दो जुलाई तक ही डोज मिल सकती है।