अस्पतालों से गायब डॉक्टरों का वेतन रोका : सीएमओ

 

अस्पतालों से गायब डॉक्टरों का वेतन रोका : सीएमओ

पहाड़वासी

टिहरी/देहरादून। चारधाम यात्रा के चलते शासन-प्रशासन के निर्देशों की डॉक्टर जमकर अनदेखी कर रहे है। यह बात सीएमओ डा. संजय जैन के अस्पतालों के औचक निरीक्षण में सामने आई है। सीएमओ ने लापरवाह डाक्टरों का वेतन रोकने के आदेश देकर कड़ी कार्यवाही के लिए चेताया है।

बीते शनिवार व रविवार को चारधाम यात्रा को देखते हुए सीएमओ डा संजय जैन ने जाखणीधार तथा देवप्रयाग ब्लाक के चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ डा. जैन ने बताया कि नंदगांव अस्पताल में सुबह 9 बजे तक फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं थे। उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। पेटब अस्तपाल में डॉक्टर सात दिन से बिना सूचना अनुपस्थित पाये गए, जिस पर डाक्टर का वेतन रोकने के आदेश दिए गये हैं। खन्दोगी तथा अंजनीसैंण अस्तपाल में कर्मचारियों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गयी। जामणीखाल में भी डॉक्टर अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने के आदेश दिये गये। सीएचसी हिंडोलाखाल के प्रभारी चिकित्साअधिकारी बिना पूर्व सूचना के अस्तताल से गायब मिलने पर उनका स्पष्टीकरण सीएमओ ने तलब किया है। सीएचसी देवप्रयाग में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। गजा चिकित्सालय में डॉक्टर बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित मिले। डाक्टर का स्पष्टीकरण तलब करते हुए लापरवाह डाक्टरों व कर्मचारियों को सीएमओ डा. जैन ने कड़ी कार्यवाही के चेतावनी दी है।

Website |  + posts