कार चालक की मदद के बहाने युवक लाइसेंसी पिस्टल चुरा ले गया

 

कार चालक की मदद के बहाने युवक लाइसेंसी पिस्टल चुरा ले गया

पहाड़वासी

देहरादून। कार चालक की मदद के बहाने एक युवक लाइसेंसी पिस्टल चुरा ले गया। इधर, पीड़ित की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा के अनुसार, रमेश सिंह राणा निवासी विष्णु विहार बाईपास रोड बीती रात 11 बजे हरिद्वार बाईपास रोड होकर घर जा रहे थे।

वे अजबपुर स्थित फ्लाईओवर के नीचे एक जनरल स्टोर के पास पहुंचे तो अचानक कार बंद हो गई। तभी काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी खड़ी करने का कारण पूछा। फिर इनमें से एक युवक ने कहा कि वह एक कार शोरूम में मिस्त्री है। उसने पीड़ित को गाड़ी से नीचे उतारा और इसके बाद गाड़ी चालू कर दी। उसने कुछ दूरी तक इसे चलाकर भी देखा। उन्होंने बताया कि कार चलाते वक्त भी वह हेलमेट पहने हुए था। इस दौरान रमेश कार में बैठे रहे। युवक ने मोथरोवाला चौक तक कार चलाई। इसके बाद उतरकर बाइक से आ रहे अपने साथियों संग चला गया। रमेश ने घर जाकर देखा तो कार के डैशबोर्ड से 0.33 बोर का पिस्टल गायब था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Website |  + posts

One thought on “कार चालक की मदद के बहाने युवक लाइसेंसी पिस्टल चुरा ले गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *