उत्तराखंड के 350 से अधिक छात्रों का चयन विश्व प्रसिद्ध टॉप फाइव स्टार होटलों में हुआ
देहरादून,पहाड़वासी। श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां से चार वर्षीय (बी.एच.एम.) एवं एक वर्षीय डिप्लोमा कर विश्व स्तर पर रोजगार प्राप्त कर , उत्तराखंड के युवा श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून उत्तराखंड के छात्र छात्राओं के साथ-साथ पूरे भारत के छात्र छात्राओं को विश्व स्तर की फैकेल्टी से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न उच्च पदों पर रोजगार प्राप्त कर अपनी आजीविका के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे बढ़कर समाज में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
उत्तराखण्ड राज्य के लोग आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर देश-विदेश की होटल इंडस्ट्री में तो राज्य के अनेकों युवाओं ने सफलता हासिल कर ऊचे-ऊचे पदों को भी प्राप्त किया है। बात जब होटल इंडस्ट्री की हो रही हो तो हमारे संस्थान श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, देहरादून को कैसे भुलाया जा सकता है, जो कि उत्तराखण्ड राज्य के अनेकों युवाओं के साथ-साथ देश-विदेश के नौजवानों को भी पांच सितारा होटल आदि में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट दिला चुका है। जी हां, यही कारण है कि श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून आज होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए युवाओं के बीच अपनी एक विशेष पहचान बना चुका है। यहां से चार वर्षीय (बी.एच.एम.) एवं एक वर्षीय डिप्लोमा करने के बाद संस्थान के सहयोग से छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट कराया जाता है, जिसमें मुख्य रुप से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा एवं दुबई के फाइव स्टार होटलों में आगे जाकर नौकरी के रास्ते खोलते हैं। वहीं पर कई ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को अमेरिका में होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट एवं कॉलेजों में शिक्षक के रूप में नियुक्तियां भी हुई है जहां शिक्षक के रूप सेवा प्रदान कर श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून का गौरव बढ़ा रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस संस्थान के छात्र-छात्राओं का चयन भारत के सुप्रसिद्ध ताज लेक पैलेस, द ओबेरॉयज, आईएचजी समूह, रिट्ज कार्लटन, ललित, आईटीसी, हयात, मैरियट, द लोधी जैसे पांच सितारा होटलो में हो रहा है। श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून के प्रबंध निदेशक तनिष्क गर्ग कहते है ’हम अपने छात्रों को प्रबंधकीय के साथ ही तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं ताकि वे हमारे होटल मैनेजमेंट संस्थान में प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन से जोड़ सकें और प्रतिस्पर्धी बढ़त हासिल करने के लिए समकालीन तकनीकों का लाभ उठा सकें।
I think this is ammong thhe such a lot vital informaation for me.
And i’m hppy reading your article. However hould remark oon feww general issues, The site style is perfect,
the articfles iss in point of fsct nkce : D.
Goood activity, cheers
Greetings! Veery helpfu advice iin ths particular post! It is thhe
little changes which wioll make the mostt significant changes.
Thanks forr sharing!