बकरा ईद पर गाय माता काटी गई तो बजरंग दल नहीं करेगा बर्दाश्तः रविंद्र

 

बकरा ईद पर गाय माता काटी गई तो बजरंग दल नहीं करेगा बर्दाश्तः रविंद्र

सीओ विकासनगर को सौंपा एक ज्ञापन

विकासनगर/देहरादून,पहाड़वासी। बजरंग दल ने ईद-उल-अजहा ;बकरा ईदके त्यौहार पर सभी मुस्लिम समाज के लोगों से गाय की हत्या ना किए जाने की अपील की है। दल के जिला संयोजक अध्यक्ष रविंद्र पाल ने कहा कि गाय हमारी गौमाता है इसलिय बकरा ईद के त्यौहार पर गौ हत्या न कर हिन्दु धर्म के लोगो की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाई जा जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी नजर रखे जाने की मांग की है। दल ने इस संबंध में एक ज्ञापन सीओ विकासनगर को सौंपा है।

सीओ विकासनगर को सौंपे ज्ञापन में दल के जिला संयोजक रविंद्र पाल ने कहा कि क्षेत्र में गौवंश की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कहा गाय हिन्दूओं की आस्था का केंद्र के साथ ही गौवंश सात्विक उर्जा आर्थिक समृ़िद्व एवं आरोग्य का सर्वश्रेष्ठ स्रोत है जिसको पूरा हिन्दू समाज माता के रूप में पूजता है। कहा कि बकरा ईद के दौरान अगर मुस्लिम समुदाए के लोगों ने गाय माता का काटने का प्रयास किया तो बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *