रोडवेज कर्मचारी यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर बनी गहमागहमी
हल्द्वानी/देहरादून,पहाड़वासी। उतरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कुमाऊं क्षेत्र के चुनाव में गहमागहमी बनी रही। इससे पहले हुए अधिवेशन में रोडवेज कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
दोपहर तक अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए नाम चयन करने के लिए रायशुमारी चलती रही। शाम तक चुनाव की स्थिति साफ हो जाएगी। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपने, महामंत्री अशोक चौधरी, केपी सिंह, हरेंद्र सिंह, जितेंद्र, हरीश जोशी, आनंद सिंह, मनोज भट्ट, एलडी पालीवाल, बलदेव सिंह, गुरमेल सिंह, रघुवीर चौधरी समेत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रानीखेत, रामनगर, काशीपुर, रुद्रपुर, काठगोदाम, हल्द्वानी के रोडवेज कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में नैनीताल, टनकपुर व देहरादून रीजन के यूनियन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।